रविवार, 20 फ़रवरी 2011

जागर्नौट्स कौन हैं ?

हू आर जागर्नौट्स ?
जागन(जार्गों ) व्यवसाय -विशेष से जुड़े व्यक्तियों द्वारा प्रयुक्त विशिष्ट या तकनीकी शब्द हैं .इन्हें आम लोग नहीं समझ पाते .उदाहरण के लिए मेडिकल जार्गों ,साइंटिफिक /लीगल /कंप्यूटर जार्गों ।
जार्गोनौट्स वो तमाम लोग हैं जो इस ब्यूरोक्रेटिक शब्दावली का प्रयोग करते हैं .उन लोगों को भी जार्गोनौट्स कहा जा सकता है जो रोजमर्रा की बात चीत में भी इस विशिष्ट शब्दावली का जमके स्तेमाल करतें हैं .लेखन में भी कुछ लोग इन शब्दों को यूज़ कर रहें हैं .वे भी जार्गोनौट्स कहलायेंगें .जार्गोनौट्स वह व्यक्ति भी कहलायेगा जिसे रोज़ बा रोज़ साहित्य में प्रयुक्त विशेष शब्दावली को समझने का कौशल और महारत हासिल है ।
ऐसी ही विशिष्ट शब्दावली गढ़ने वाला तराशने वाला शब्दों का महारती वागीश्वर भी जागरोनौट कहलायेगा .

कोई टिप्पणी नहीं: