मंगलवार, 15 फ़रवरी 2011

क्या मधुमेह ग्रस्त महिला गर्भ धारण कर सकती है ?

आम तौर पर ऐसा होने में कोई रुकावट नहीं है लेकिन रोग नियंत्रण ,ब्लड सुगर का बेहतर प्रबंधन (इक मान्य रेंज में खून में शक्कर कास्तर अधिकतम और न्यूनतम प्रति दिन बने रहना ) इक दम से ज़रूरी है .वरना गर्भस्थ संतान भी मधुमेह ग्रस्त हो सकती है गर्भ में ही .गर्भस्थ शिशु को कई मर्तबा नुकसानी (जन्म पूर्व विकार भी )हो सकती है .गर्भावस्था के दौरान हर चंद हाइपो -ग्लाई -सीमिया से भी बचे रहना होगा .ज़ाहिर है अपने दाय्बेतोलोजिस्त की हिदायतों के अनुरूप फ़ूड चार्ट फोलो करना होगा दिनभर में कमसे कम ६-७ बार भोजन करना होगा .अच्छी (हेल्दी खुराक ),नियमित व्यायाम तथा इंसुलिन से मधुमेह को आसानी से नियंत्रित रखा जा सकता है .यु कैन लिव विद इट लाइक ए नॉन -दाय्बेतिक .सारा खेल स्वस्थ जीवन शैली से जुड़ा है .

कोई टिप्पणी नहीं: