जर्मन साइंसदानों ने इक ऐसा बॉडी स्केनर तैयार कर लिया है जो ३० सेकिंड्स में सिगरेट और जंक फूड्स के चस्के से होने वाली नुकसानी बतलायेगा .आपके स्वास्थ्य को नापने वाला यह तुरता पैमाना है ।
देखने में यह बिलकुल इक कंप्यूटर माउस सा है .बस यह इक प्रकाश पुंज आपके शरीर पर डालता है ,लौटने वाले प्रकाश का विश्लेषण करके यह आपके शरीर का फिंगर -प्रिंट तैयार करदेता है .कौन सी वेव लेंग्थ्स आपके शरीर ने ज़ज्ब कि बस यही नुश्खा है आपकी जीवन शैली को खंगालने का ।
यह आपकी चमड़ी में मौजूद हेल्थ बूस्टिंग एंटी -ओक्सिदेंट्स का भी सही सही जायजा ले लेता है .आप जानतें हैं जब खाद्य पदार्थ पाचन के बाद ऊर्जा में तब्दील होतें हैं तब खतरनाक ऑक्सीजन मोलिक्युल्स भी शरीर में मुक्त होतें हैं जिन्हें फ्री -रेडिकल्स कहा जाता है । शरीर को ये नुकसान पहुँचातें हैं .इसी नुकसानी की भरपाई एन्तिओक्सिदेन्त्स करतें हैं ।१-१०तक के इक पैमाने पर एंटी -ओक्सिदेंट्स का जायज़ा लिया जाता है इस बॉडी स्केनर की मदद से जो शरीर से टकरा कर लौटने वाले प्रकाश का विश्लेषण प्रस्तुत करता है ।
यदि आज आपने हेल्दी फ़ूड का सेवन किया है मल्टी -कलर्ड सलाद ली है तो अगली सुबह इसकी खबर भी यह स्केनर देगा .आपको लगातार स्वास्थ्य सचेत बनाएगा यह तुरता स्केनर .यदि आप रोज़ सलाद लेते हैं तो ३-४ दिन बाद ही आपकी रीडिंग १-१० पैमाने पर सुधरी हुई नजर आएगी ।
सेकेंडरी स्कूल के बच्चों पर इस युक्ति को आजमाया जा चुका है यह उन्हें स्वास्थ्य सचेत बनाने में दोस्त की भूमिका निभाएगी .जंक फ़ूड से दूर भगाएगी जिसके सेवन के बाद इनका स्कोर एंटी -ओक्सिडेंट पैमाने पर कम हो जाता है .
जीवन शैली में होने वाले बदलावों की खबर भी यह हेंड हेल्ड बॉडी स्केनर देता रहता है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें