ए डिवाइस टू टेक स्टिंक आउट ऑफ़ योर शूज़ (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,फरवरी १८ ,२०११ ,पृष्ठ २१ )।
शू निगम 'शू केयर इन्नोवेशन 'ने फुट ऑडर के चलते शर्मिंदगी उठाने वाले एथलीट्स एवं अन्यों के लिए 'स्टेरी -शू 'नाम की इक ऐसी गेजेट बाज़ार में उतारी है जो 'शूज को स्तेरिलाइज़'विसंक्रमित जीवाणु मुक्त कर्देगी ,उन बेक्तीरियाज़ को परा -बैंगनी विकिरण की मदद्से नष्ट कर देगी जो भयंकर दुर्गन्ध की वजह बनतें हैं ।
क्लीनिकली इस बात की पुष्टि हो चुकी है ,'स्टेरी -शू सेनिताइज़र'जूतों में पसरी हुई माइक्रो -ओर्गेनिज्म (सूक्ष्म जैविक संगठन ) को अल्ट्रा -वाय्लिट रेडियेशन डालकर नष्ट करदेती है .जूतों में पनपते बेक्टीरिया को मारने का यह रसायन -मुक्त ज़रिया है .इसी के साथ शू ऑडर घट जाता है ।
रिसर्चरों के अनुसार हमारे प्रत्येक पैर से जूते में औसतन २५० मिलीटर पसीना चूता है ,रिश्ता है जूतों में .४५ मिनिट में स्टेरी शू इस जीवाणु का ९९.९ %खात्मा करदेता है ।
वे तामाम खिलाड़ी जो एथलीट्स फुट ,टो -नैल फंगस ,फुट ऑडर का बुरी तरह शिकार हो जातें हैं .स्मेली ट्रेनर्स अब राहत की सांस ले सकतें हैं ।
शू ट्री की तरह दिखने वाई इस युक्ति को जूतों के अन्दर रखना होता है .
शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें