सोमवार, 21 फ़रवरी 2011

भूकंप की पूर्व सूचना के लिए उपग्रह .....

ब्रितानी और रुसी साइंस दानों ने मोस्को में इक प्रोजेक्ट पर दस्तखत किये हैं जिसके तहत पृथ्वी की कक्षा में दो उपग्रह स्थापित किये जायेंगें जो पृथ्वी की परिक्रमा इक दूसरे से कुछ सौ मील दूरी बनाते हुए करेंगें .यह इक ट्विन सेटेलाईट प्रोजेक्ट है ।
यह भूकंप प्रवण क्षेत्रों का निरंतर जायजा लेंगें .हाई - रिस्क जोंस पर इनकी गिद्ध दृष्टि संकेंद्रित रहेगी .हाई -सीज्मिक (उच्च भूकंपीय) एवं ज्वालामुखीय (वोल्केनिक एक्टिविटी )का यह बराबर मानितरण करते रहेंगें ।
इससे उम्मीद बंधी है समय रहते भूकंप की चेतावनी प्रसारित कर जान माल की भारी तबाही से बचा जा सकेगा .समय रहते संभावित स्थानों को खाली करवा लिया जाएगा .

कोई टिप्पणी नहीं: