दिस व्हीट कैन रेजिस्ट डी -जीज़िज़ (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,फरवरी २४ ,२०११ ,पृष्ठ २१ )।
अपने इक प्रयोग में /आज़माइश में ब्रितानी साइंसदान गेंहू की इक ऐसी प्रजाति /किस्म तैयार करलेना चाहतें हैं जो सूखा पड़ने पर भी लहलहाएगी ,बीमारी का प्रति -रोध करेगी .कीड़ा नहीं लगेगा इस गेंहू की इस फसल को ।
आज़माइश की कामयाबी पर प्रति एकड़ अधिक उत्पाद देने वाली फसलें तैयार की जा सकेंगी ।
रिसर्चरों और कम्पनियों का इक संघ इस प्रजाति के प्रजनन/की किस्म तैयार करने पर ७० लाख पोंड खर्च करने जा रहा है ।
प्रयोग की कामयाबी पर दुनिया भर को प्रतियोगी कीमत पर गेंहू की भरपूर फसल मयस्सर हो सकेगी .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें