ब्लड प्रेशर के प्रबंधन मे प्रयुक्त इक दवा ऐसी है जो ब्रेन अटेक(स्ट्रोक )के मरीजों को नुकसान पहुंचा सकती है .खासकर स्ट्रोक के बाद इन्हें देने पर नुकसान का पताचला है .नॉर्वेजियन रिसर्च ने इस तथ्य को उजागर किया है ।
अपने अध्ययन मे ओस्लो यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने २००ऐसे स्ट्रोक मरीजों को शरीक किया जिन्हें सभी को हाई -पर टेंसन भी था .पता चला जिन्हें 'केंडी -सार्टन '.दवा दी गई थी उनमे किडनी फेलियोर भी ज्यादा देखा गया .लो ब्लड प्रेशर के सिम्ताम्स भी इनमे ज्यादा दर्ज़ हुए थे मसलन दिज़िनेस (चक्कर आना )भी इनमे ज्यादा देखी गई ।
केंडी -सार्टन से ताल्लुक रखने वाली यह रिसर्च स्टडी ब्रितानी विज्ञान साप्ताहिक पत्रिका लांसेट मे प्रकाशित हुई है .
सोमवार, 14 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें