मंगलवार, 15 फ़रवरी 2011

क्या मधुमेह रोगी को अचानक सेक्स में अरुचि हो सकती है ?

आम तौर पर ऐसा नहीं होता है .लेकिन रोग पुराना पड़ जाने और इक चरण में ला परवाही की वजह से ब्लड सुगर अनियंत्रित रहने लगे तो न्यूरोपैथी की वजह से ऐसा हो भी सकता है .आम तौर पर पुरुष ऐसी बांझपन का शिकार होतें हैं क्योंकि यौन उत्तेजना के क्षणों में भी लिंग तक बारास्ता पीनाइल आर्त्रीज़ पूरा रक्तनहीं पहुँच पाता है ऐसे में पर्याप्त लिंगोथ्थान (इरेक्सन )नहीं हो पाता.लिंग में ज़रूरी कठोरता नहीं आ पाती .ऐसे में अरुचि होना स्वाभाविक है .ब्लड सुगर के बेकाबू हो जाने पर स्नायुविक तंत्र पर दुष्प्रभाव पड़ता है .हालाकि नर्व कन -डक -शन न्यूरो -पैथी का समाधान है .

कोई टिप्पणी नहीं: