गैस और अपच की शिकायत के साथ दबे पाँव आने वाला दिल का दौरा (सायलेंट हार्ट अटेक ) इन दिनों आम हो चला है .यदि अपच की शिकायत एन्तासिड्स लेने के घंटा भर बाद तक भी बनी रहती है तब जिसे आप गैस या अपच समझ रहें हैं वह दिल का दौरा भी हो सकता है .ऐसे में अविलम्ब ई सी जी होना चाहिए -डॉ .अशोक सेठ ,फोर्टिस एस्कोर्ट्स होस्पिताल्सका यही कहना मानना है ।
बेशक ६० फीसद लोग दिल का दौरा पड़ने पर ,आसन्न होने पर, सीने में ख़ासकर तेज़ दर्द जो आगे बढ़ता बाजू क्या उँगलियों तक भी आजाता है ,पसीना छूटने के साथ तथा मचलीकी शिकायत करते देखे जा सकतें हैं लेकिन १५-२० % अपच और कमर दर्द ही महसूस किये बैठे रहतें हैं .पसीना भी इन्हें नहीं छूटता है .लेकिन जबड़े में दर्द खासकर जब गले में भी तकलीफ महसूस हो अनहोनी के ज्यादा करीब माना जाता है .सायलेंट हार्ट अटेक अपच और गैस की शिकायतकी आड़ में /मुखोटा लगाकर ही आता है ।
ऐसे मामले भी माहिरों के सामने आयें हैं जब लोग तमाम रात एन्तासिड्स के भरोसे रहें हैं और सुबह होते होते हार्ट अटेक की गिरिफ्त में खिसक आयें हैं .
रविवार, 20 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें