बुधवार, 16 फ़रवरी 2011

नासा के अन्तरिक्ष यान ने टेम्पल -१ कोमेट के साथ डेटिंग की .

वेलेंटाइन डे मिलन के बतौर नासा का इक अन्तरिक्ष अन्वेषी यान धूमकेतु टेम्पल -१ के नज़दीक मिलन मनाने पंहुचा .आलू की आकृति का यह जटाजूट धारी तारा /पुछ्छल तारा मन्हाटन के आधे आकार का है ।
२४ ,००० मील प्रति घंटा की चाल से यह 'स्टारडस्ट'नामी यान इस धूमकेतु के पास से बहुत तेज़ीफुर्ती से गुज़र गया .इसने इस धूमकेतु (पूंछ वाले तारे ) की तकरीबन ६ दर्ज़न (७२हाई रीजोलयुसन तस्वीरें उतारी जो पूरे विस्तार से विभेदन के साथ प्रस्तुत करती हैं इस घुमंतू पूंछ वाले तारे को )।
इसकी इस तारे से न्यूनतम दूरी ११२ मील रही .यह पूर्व अनुमानों से भी ज्यादा करीबी है ।
नासा चाहता था दुनिया इन तस्वीरों को देखकर आश्चर्य और प्रशंशा से झूम उठे .पहले धूमकेतु की नाभि (न्यूक्लियस )दिखलाई दे लेकिन भेजी गई पहली छवि में धूमकेतु इक धब्बे से ज्यादा दिखलाई नहीं दिया .नासा की जेट प्रोपल्ज़न लेबो -रेटरी के साइंस -दान चाहते थे तस्वीरों का क्रम उनकी व्यू -रचना के अनुरूप रहे .लेकिन हाई रीजोलयुसन तस्वीरें अति निकट से उतारी गईं हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: