सोलर फ्लेअर्स ?
सोलर फ्लेअर्स आर ए सडन इरप्शन ऑफ़ ए हाई एनर्जी हाइड्रोजन गैस फ्रॉम दी सर्फेस ऑफ़ सन ,असोशियेतिद विद सन स्पोट्स ।
सौर ज्वालाओं या सौर लपटों ने जो उच्च ऊर्जा प्रोटोन बहुल होतें हैं दक्षिणी चीन में लघु तरंग रेडिओ -प्रसारण को असर ग्रस्त किया है .यह कहना है चीन के मौसम प्राधिकरण (चाइना मीटियोरो -लोजिकल एडमिनिस्ट्रेशन )का ।
इस सौर ज्वाला (सोलर फ्लेयर )के संग साथ इक चुम्बकीय तूफ़ान(मेग्नेटिक स्टोर्म ) भी उठा था जिसने शोर्ट वेव रेडिओ -नेटवर्क को असर ग्रस्त किया था ।
इसे चीन के मौसम सम्बन्धी प्राधिकरण के अन्तरिक्ष मौसम मानी -तरन केंद्र ने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 0९.५६ मिनिट (मंगलवार के दिन )दर्ज़ किया था .इसे एक्स २.२ -क्लास सोलर फ्लेअर बतलाया गया है ।
इसने आकस्मिक तौर पर आयनमंडल में हलचल (विक्षोभ )पैदा किया था .इसी से दक्षिणी चीन के आकाश के ऊपर शोर्ट वेव रेडिओ नेट वर्क असर ग्रस्त हुआ था .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें