रविवार, 10 अक्तूबर 2010

स्क्रीच आउल का मूल नाम क्या था ?

व्हाट वाज़ दी स्क्रीच आउल्स ओरिजिनल नेम ?(ओपन स्पेस ,सन्डे टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर १०,२०१० ,पृष्ठ २६)।
मेगास्कोप्स प्रजाति (परिवार ,जानस )का सदस्य है "स्क्रीच आउल .अमरीकी अन्वेषक तथा प्रकृति और पक्षी विज्ञान के माहिर रोबेर्ट केंनिकोत्ट्स के सम्मान में इन्हें "केंनिकोत्ति "कहा गया .औपचारिक तौर पर इस उलूक प्रजाति को "केंनिकोत्ट्स आउल "कहा जाने लगा .इसकी आदिनांक २१ जीवित प्रजातियाँ रिकार्ड में आचुकी हैं .नै प्रजातियों का बराबर इल्म होता रहता है .अज्ञात प्रजातियों की टोह ज़ारी है .खासकर इंडीज़ में यह खोजबीन ज़ारी रही आई है ।
अन्दीज़ :अन -दीज़ इज साउथ अमरीकन माँ -उन -तेन सिस्टम एक्स्तेंडिंग एल -ओंग दी वेस्ट कोस्ट फ्रॉम पनामा टू तिएर्रा देल फुएगो .

कोई टिप्पणी नहीं: