यमन (देश )के कबीलों द्वारा एक नृत्य डैगर(छुरी )हाथ में लेकर किया जाता है इसे ही 'डैगर -डांस 'या छुरी नांच कहा जाता है .इसे बारा या बरा नृत्य भी कह दिया जाता है .बरा का मतलब डैगर ही होता है .तकरीबन बीस नर्तक इसमें शिरकत करतें हैं .नर्तक एक आकृति नृत्य के दौरान अंग्रेजी अक्षर 'यू 'की बनाते हैं .मुख्य नर्तक इस आकृति के बीचों -बीच खड़े होकर नृत्य करता है .इस नृत्य की कोई प्रामाणिक शैली नहीं है .हर कबीले की अपनी -अपनी शैली है .सर्कमशीस्जन (ख़तने,बचपन में शिश्न की फोरस्किन की कटाई ),विवाह (ब्याह -शादी ) एवं राष्ट्रीय उत्सवों के समय इस आउट -डोर डांस की रंगीनी देखते ही बनती है ।
वाद्य के रूप में इसमें ड्रम (नगाड़ा )पीटा जाता है .यह परकशन वाद्य आरम्भ में विलंबित फिर द्रुत से द्रुततर होता चलता है ।
सर्कम -सिस्जन इस दी सर्जिकल रिमूवल ऑफ़ दी फोरस्किन ऑफ़ दी पेनिस .दिस ओपरेशन इज ओफतिन पर्फोर्म्द फॉर रिलिजीयस एंड एथनिक रीजंस ,बट इज सम टाइम्स रिक्वायर्ड फॉर मेडिकल कंडीशंस मैनली 'फिमोसिस 'एंड 'पैरा -फिमोसिस '.फिमेल सर्काम्सिस्जंन ऑर फिमेल जेनितल म्युतीलेशन इन्वोल्व्स रिमूवल ऑफ़ दी क्लाइटोरिस ,लाबिया मिनोरा एंड लाबिया मज़ोरा फॉर कल्चरल रीजन्स .
रविवार, 31 अक्टूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें