बुधवार, 27 अक्टूबर 2010

कुछ लोग नींद लेने के बाद भी थके मांदे बने रहतें हैं .क्यों ?

कुछ लोग पूरी नींद लेने के बाद भी थके -हारे दिखलाई देते हैं तो कुछ और चंद घंटों की नींद के बाद तरोताजा .आखिर क्या है राज इसका ?आनुवंशिक वजहें बतलाई जा रहीं हैं इसकी .दोष दिया जा रहा है चंद जीवन इकाइयों को जींस को .जिन्हें "स्लीपिनेस जींस "कहा जा रहा है ।
साइंसदानों ने एक ऐसी ही जीन का पता लगाया है जो आपके तरो -ताज़ा उठकर नए दिन के स्वागत में जुट जाने या दुबारा सो जाने की खबर देती है ।
साइंसदानों के मुताबिक़ इसी जीन की वजह से कुछ लोग लगातार दो दिन तक दस दस घंटा सोने के बाद भी कई लोग बेदम नजर आते हैं .किसी भी वजह से कम नींद ले पाने के बाद इनका और भी बुरा हाल होता है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-टायर्ड ?ब्लेम इट aअन "स्लीपिनेस "जीन :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर २७ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: