फ़ूड पोइजनिंग के लिए कुख्यात सालमोनेला जीवाणु का स्तेमाल आइन्दा कैंसर के माहिर कैंसर से बचाव में कर सकेंगें .ग्लासगो विश्वविद्यालय के माहिरों की एक टीम ने आश्वश्त किया है आइन्दा सालमोनेला जीवाणु की एक विशेष किस्म का टीके के रूप में स्तेमाल कैंसर मरीजों पर किया जा सकेगा .बाद इसके इन्हें एंटी -बायटिक दवाएं दी जायेंगी ताकि किसी भी अवशेषी जीवाणु का सफाया पूरी तरह किया जा सके ।
वास्तव में इस जीवाणु में एक ऐसी प्रोटीन का पता लगाया गया है जो कोशामे होने वाली एक प्रक्रिया को उलट देती है नतीज़न कोषाएं मरने लगतीं हैं .बस यही कारगरता कैंसर कोशाओं का खात्मा कर देगी .प्रोटीन की इसी खूबी का दोहन किया जाएगा .
मंगलवार, 26 अक्तूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें