लन्दन मेट्रोपोलिटन पुलिस का मुख्यालय आखिर "स्कोट -लैंड यार्ड "क्यों कहा जाने लगा ?
ग्रेट -ब्रिटेन और युनाईतिद किंडम के धुर उत्तरी हिस्से में जो देश है उसका नाम है स्कोट -लैंड जिसकी राजधानी एडिनबरा और जिसका क्षेत्र फल ७७०८० वर्ग किलोमीटर है ।
बेशक स्कोट -लैंड यार्ड आज पूरी दुनिया में लन्दन मेट्रोपोलिटन पुलिस के मुख्यालय के बतौर विख्यात है .गंभीर आपराधिक मामलों की छानबीन यही मुख्यालय करता है .एंटी -टेररिस्ट स्क्वाड यहीं से दिशा निर्देश लेता है .लेकिन यह इस नाम से जाना कैसे और क्यों गया ?
दरअसल यह पुलिस बल शुरुआत से व्हाईट -हाल की एक स्ट्रीट "ग्रेट स्कोट -लैंड यार्ड "पर ही अवस्थित था ।
न्युयोर्क टाइम्स ने अपने एक आलेख (१९६४ )में इसके नामकरण का ज़िक्र किया था .दरअसल इस इलाके (व्हाईट -हाल स्ट्रीट )के आसपास की तमाम इमारतों में स्कोट -लैंड के राजा -महाराजा उस दरमियान ठहरते थे जब वे ब्रितानी - राजवंश के लोगों से (इंग्लिश रोयल्टी ) भेंट के लिए आते थे ।
मेट्रोपोलिटन पुलिस के कमिश्नर्स कर्नल चार्ल्स रोवन एवं रिचर्ड मायने ४व्हाइत -हाल प्लेस से पुलिस बल का संचालन करते थे .इसी से सम्बद्ध एक ओपन कोर्ट -यार्ड था जो स्कोट -लैंड यार्ड कहलाने लगा .
रविवार, 10 अक्तूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें