बुधवार, 20 अक्टूबर 2010

क्या है फोटो -डायनेमिक थिय्रेपी ?

केलिफोर्निया विश्व विद्यालय ,इर्वाइन कैम्पस के साइंसदान इन दिनों लाईट -एमिटिंग डायोड्स का स्तेमाल कैंसर लीश्जन ठीककर लेने में,कैंसर घाव दुरुस्त करने की जुगत में है .यहीं है फोटो -डायनेमिक -थिय्रेपी .इस प्राविधि में ऐसे रसायन ट्यूमर तक सुइंयों द्वारा पहुंचाए जाते है जो प्रकाश संवेदी होते हैं .यह प्रकाश को ज़ज्ब कर लेतें हैं .अब प्रकाश से आलोकित करने पर यानी इन पर प्रकाश डालने पर यह प्रकाश ऊर्जा से ही ऑक्सीजन रेडिकल्स (ऑक्सीजन मूलक )बना डालते हैं .यही रेडिकल्स कैंसर सेल्स का खात्मा कर डालते हैं . ईसा -फेज़ियल और लंग कैंसर के इलाज़ केलिए फोटो -डायनमिक थिय्रेपी को अमरीकी खाद्य एवं दवा संस्था ऍफ़ डी ए की मंज़ूरी मिल गई है . ईसा -फेज़िय्ल भोजन नली (फ़ूड पाइप ) से ताल्लुक रखता है .

कोई टिप्पणी नहीं: