बेहद की पीड़ा झेलते हैं रसायन -चिकित्सा (किमो -थिय्रेपी )के आवांछित असर की कैंसर के मरीज़ .साइंसदान ऐसी इलाज़ विकसित करने में कामयाब रहें हैं जो बिना पार्श्व -प्रभावों के रसायनों की बड़ी खुराक (एक्स्ट्रीमली हाई -किमो -थिय्रेपी -दोज़िज़ )मरीज़ को राहत दिलवाने के लिए मुहैया करवा सकेगी ।
डेली एक्सप्रेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार यह अभिनव -पीढ़ी की दवा कई किस्म के ट्यूमर्स की प्रभावीं काट कर सकेगी .बहर -सूरत इसके नाम और काम की की मुनादी जल्दी होने वाली है ।
स्तन -कैंसर के मरीजों पर की गई आज़माइश में इसके अच्छे नतीजे निकले हैं ।
यह परम्परा -गत रसायन चिकित्सा और नै पीढ़ी की नै दवा का मिश्र है .जो सीधे -सीधे कैंसर कोशाओं पर निशाना साधती है .सधा सधाया .
सोमवार, 11 अक्टूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें