मंगलवार, 12 अक्तूबर 2010

लेकिन इन माताओं का क्या करें ?बेशक बच्च्कों के लिए ज्यादा टी वी देखना घातक भी हो सकता है .. .....

टू मच टी वी हार्म्स किड्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर १२ ,२०१० ,पृष्ठ ,नै -दिल्ली संस्करण ।).
एक अध्ययन के अनुसार बच्चों के टी वी के सामने बिताये जाने वाले घंटों को सीमित रखने के लिए यदि रिमोट कहीं छिपाना पड़े ,छिपा देना अच्छा ।
ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के रिसर्चरों द्वारा किये गये एक अध्ययन के अनुसार ज्यादा देर तक बच्चों का टी वी देखना ,गेम्स -कंसोल के सामनेघंटों बिताना कई तरह की समस्याओं का सबब बन सकता है ।
हमजोलियों के साथ तालमेल सम्बन्धी मनो -वैज्ञानिक समस्याओं से लेकर ,संवेगात्मक मुद्दों में उलझ जाना ,हाई -पर -एक्टिविटी तथा व्यवहार से सम्बन्धी अनेक परेशानियों से दो चार होना पड़ता है ऐसे युवाओं को ,किशोर -किशोरिओं ,नौनिहालों को ,युवा भीड़ को .

कोई टिप्पणी नहीं: