मंगलवार, 12 अक्टूबर 2010

कैसे चलेगी यह स्वचालित कार ?

गूगल टू लांच कार देट ड्रा -इवज़ बाई इटसेल्फ़ (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर ११ ,२०१० ,पृष्ठ १७ ,नै -दिल्ली संस्करण )।
गूगल के इंजीनियरों ने केलिफोर्निया केगली कूचों में स्वचालित कारों को १,४०,०० मील दौड़ा कर परीक्षण कर लिया है .इन कारों की छतों पर वीडियो -कैमरे ,राडार -सेन्सर्स तथा तथा ट्रेफिक की टोह लेने के लिए लेज़र रेंज फ़ाइन्दर्स भी लगाए गये हैं .अलबत्ता किसी आपात स्तिथि के लिए एक माहिर ड्राइवर भी रखा गया है .संकट कालीन व्यवस्था के तहत ही ऐसा किया गया है ताकि सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके ।
बाकायदा ट्रेफिक रूट्स का पहले माहिर ड्राइवरों द्वारा मुआयना किया गया है .स्थानीय पुलिस को भी बा -खबर किया गया है .पूरा खाका इस प्रायोजना का अब तैयार है ।
आइन्दा हमारी परिवहन व्यवस्था कैसी होगी कंप्यूटर -विज्ञान इसकी झलक दिखलाने लगा है .इंतज़ार कीजिए ड्राइवर -विहीन कारों का .

कोई टिप्पणी नहीं: