व्हाट इज ए सोसिओमीटर ?(ओपन स्पेस ,सन्डे टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,न्यू -देल्ही ,अक्टूबर १० ,२०१० ,पृष्ठ २६ ।).
सोसिओमीटर एक डिजिटल प्रणाली है .(एक द्विअंकीय प्राविधि है .)यह करिज्मा के साइंस(संकेतों ,क्लूज़ ) को पहचान कर उस समय उनका मापन करती है जब यह संकेत (चिन्ह )क्रियाशील रहतें हैं .इसका आकार एक आई -फोन जित्ता ही होता है ।
यह एक ऐसी गेजेट है जिसे धारण किया जा सकता है वस्त्र की मानिंद जिसमे एक अवरक्त विकिरण संवेदी टोहक(इन्फ्रा -रेड सेंसर )लगा होता है .एक नन्ना सा माइक्रो -फोन भी इससे सम्बद्ध रहता है .यह संभाषण के पैट्रन और बॉडी -मूवमेंट दोनों का मानीतरन करती चलती है,पूरा हिसाब किताब रखती है .अलबत्ता संभाषण को सोसिओ -मीटर दर्ज़ (रिकोर्ड )नहीं करता है ।
कंप्यूटर के माहिर साइंसदान अलेक्स पेंत्लेंद अपने साथियों के संग इसे मेसाच्युसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी ह्यूमेन दाईनामिक्स लेबोरेट्री में तैयार किया है।
रिसर्चरों के मुताबिक़ जो लोग बराक ओबामा की तरह करिश्माई व्यक्तित्व लिए होतें हैं वह अकसर मुद्राओं ,भाव -अनुभाव ,जेस्चर्स और एक्सप्रेशंस का स्तेमाल करते हैं .आखिर मुख मुद्राएँ ही आपका प्रथम परिचय हैं ऐसे लोग बिजनिस डील तथा कूटनीति में भी अपनी बात मनवा लेने में माहिर होतें हैं .यही तो करिश्माई व्यक्तित्व के बुनियादी तत्व हैं .सोसिओ -मीटर इनका ही द्योतक और मापक गेजेट है .
रविवार, 10 अक्तूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें