केम्ब्रिज विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रों ने एक ऐसी प्राविधि विकसित कर ली है जो इन -वीट्रो -फार -टी -लाइज़ेसन की तरह ही कारगर सिद्ध होगी .हर पांचवां दंपति इन दिनों किसी ना किसी तरह की फ़र-टी -लिटी समस्या से दो चार हो रहा हैं उसके लिए राहत लेकर आई है यह डिवाइस जो शरीर के तापमान में होने वाली फेर बदल के आधार पर औरत के अधिकतम प्रजनन क्षम काल की खबर देती है । .
इसे दुओ -फ़र -टी -लिटी सिस्टम कहा जा रहा है .इसे फ़र -टी -लिटी की दुनिया का साटेलाईट(सेटेलाईट ) नेविगेसन कहा जा रहा है .वर्तमान में इसकी कीमत है ४९५ पोंड्सहै .इसमें एक सेनसर लगा है जिसे बगल में फिट कर दिया जाता है .एक रीडर रात भर में २० ,०० ० ,बार तापमान का जायजा दर्ज़ करता चलता है.बस यही चाबी है फ़र -टी -लिटी की ।
कुछ बरस पहले अखिल भारतीय आयुर -विज्ञान के साइंसदानों ने एक बिंदिया बनाई थी .ओव्युलेसन होने पर यह बिंदी लाल से नीली हो जाती थी .कारण होता था तापमान का बढना डिम्ब क्षय के वक्त .
बुधवार, 20 अक्टूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
बेहतरीन पोस्ट .बधाई !
एक टिप्पणी भेजें