शनिवार, 23 अक्टूबर 2010

परिवारों में चलने वाला रोग है -"सेक्सो -मैनिया "....

सेक्सो -मैनिया लिंक्ड तू जींस (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर २३ ,२०१० ,पृष्ठ २१ ,नै -दिल्ली संस्करण )।
गहन निद्रा की अवस्था में यौन रत होने की अनोखी हरकत का नाम है "सेक्सो -मैनिया ".आप जानते हैं कुछ लोग सोते सोते चलते भी हैं (स्लीप वाकिंग करतें हैं ).तो कुछ नींद में उठकर फ्रिज से चीज़े निकाल कर चट कर जातें हैं . विक्टोरिया विश्व वि९दायल्य के माहिरों की एक टीम ने पहली मर्तबा इस डिस -ऑर्डर का पता एक एक बाप और उसके पुत्र में लगाया है .इससे ऐसा आभास होता है "सेक्सो -मैनिया "परिवारों में चलने वाला एक खानदानी रोग है .इसकी आनुवंशिक वजहें हो सकती हैं ।
माहिर इस अध्ययन के नतीजे क्राइस्ट -चर्च में होने वाली ऑस्ट्रेलिया -एशिया स्लीप कोंफरेंस में प्रस्तुत करेंगे .

कोई टिप्पणी नहीं: