गुरुवार, 7 अक्तूबर 2010

इरेक्टाइल डिसफंक्शन के समाधान के लिए दिज़ोल्विंग वेफर .....

"मेल्टिंग वेफर वर्क्स फास्टर देन व्याग्रा "(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,न्यू -देल्ही ,अक्टूबर ६ ,२०१० ,पृष्ठ २१ )।
लिंगोथ्थान अभाव (इरेक्टाइल डिसफंक्शन )के समाधान के लिए अब एक कनाडा की फर्म "इंटेल गेंक्स (इंटेल जेंक्स )ने एक ऐसा मेल्टिंग वेफर तैयार किया है जो देखने में ब्रेथ - फ्रेशनर स्ट्रिप जैसा है.ज़बान पे रखते ही यह पिघल जाता है .इस नन्नी सीघुलनशील स्ट्रिप में अतिसूक्ष्म अणुओं का डेरा होता है .किसी भी एंटी -इम्पोतेंसी पिल की तरह ही इसके एक्टिव इन्ग्रेदियेंट्स (सक्रीय तत्व )होतें हैं बस अणुओं का आकार छोटा कर दिया गया है .देखते ही देखते यह स्ट्रिप रक्त में दवा पहुंचा देती है .व्याग्रा से ३० फीसद ज्यादा तेज़ी से यह लिंगोथ्थान करवाती हैं .लेदेकर यहाँ तीस मिनिट ही लगतें हैं जबकि दूसरी व्याग्रा जैसी पिल्स ४०-६० मिनिट तक लेलेतीं हैं ।
वजह साफ़ है :हमारे मुख के अस्तर में ज़बान में ऊतकों के अन्दर ब्लड वेसिल्स का डेरा होता है ज़बान के ठीक नीचे ही तो रहतीं हैं ये रक्त वाहिकाएं जो एक आसान रास्ता मुहैया करवातीं हैं सक्रीय घटकों को रक्त तक पहुँचने का ।
इस वेफर के टा -इनी ट्रायल्स के बाद अब कम्पनी बड़े ट्रायल्स के लिए तैयार है .आइन्दा २-३ सालों तक यही उपभोक्ताओं तक पहुँच सकती है ।
आइन्दा ऐसे ही तेज़ तर्रार वेफर्स का स्तेमाल दर्द निवारण ,हाई -ब्लड प्रेशर तथा अवसाद (डिप्रेशन )के प्रबंधन में भी किया जा सकेगा ।
सेक्स्युअल मेडिसन के माहिर डेविड एडवर्ड्स ,ऑक्सफोर्ड- शायर दिज़ोल्विंग वेफर्स को इरेक्टाइल डिसफंक्शन के समाधान में एक बड़ा बदलाव बतला रहें हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: