गुरुवार, 7 अक्तूबर 2010

च्युई -इंगम जो चिपकने का धर्म छोड़ देगी ...

इंग्लैंड के ब्रिस्टल विश्विद्यालय के साइंसदानों ने एक ऐसी च्युइंगम तैयार करलेने का दावा किया है जो आसानी से जल में घुल जाएगा.कपड़ों से धो -पोंछने पर छुट जायेगी साबुन पानीसे .ज़मीन के फर्श से चिपकी इस च्युइंगम को आम फर्श परि- मार्ज़कसे साफ़ किया जा सकता है ।
रेव -७ नाम की इस नॉन -स्टिकी च्युइंगम ने स्कूल के बच्चों से शैतानी का एक हथियार छीन लिया है .अब वह च्युइंगम को ना डेस्क के नीचे और ना ही किसी किशोरी के बालों में क्लिप की जगह चिपका सकेंगें ।
अलबत्ता अम्मा बहुत खुश रहेंगीं बच्चों की कपड़ों में साबुन पानी लगाया और च्युइंगम साफ़ .ब्रितानी गली कूचे अब साफ़ सुथरे रहेंगें .लगता है साइंसदानों ने बच्चों से व्यंग्य विनोद शैतानी का एक जरिया हथिया कर अपने खुद के व्यंग्य -विनोद से शून्य होने का परिचय दिया है .जल्दी आएगी बाज़ार में यह नॉन -स्टिकी च्युइंगम .

कोई टिप्पणी नहीं: