गुरुवार, 14 अक्टूबर 2010

पदोन्नति के लिए शोर्ट कट ?

सेक्स विद बोस बेस्ट वे टू दी टॉप (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर १३ ,२०१० ,पृष्ठ २१ )।
अमरीकियों का एक बहुत बड़ा तबका ऐसा मानता है तेज़ी से पदोन्नति प्राप्त करने का एक कारगर उपाय है बोस के साथ रंगरेलियां ,प्रेम -मिलन ।
एडिको ग्रुप मानवीय संशाधन कंसल्टिंग समूह है जिसने हाल ही में एक सर्वे किया है "बेस्ट बोस ".इस सवेक्षण के अनुसार १७ फीसद अमरीकी ऐसा समझतें हैं बोस के साथ यौन -सम्बन्ध बेहतर पोजीशन पक्की करने का कामयाब ज़रिया है .सात फीसद इसे आजमा चुके हैं .शोर्ट कट मानते हैं इसे ऊपर जाने का ,बेहतर अवसर और संशाधन हथियाने का ।
एक तिहाई कर्मी अपने को बोस से सुपीरियर (श्रेष्ठ ,ज्यादा हुनर -मंद )मानते हैं ।
चालीस फीसद ने एक वांछित मनभावन बोस के रूप में "ओप्रह विनफ्रे "का नाम लिया .३५ फीसद की पहली पसंद बराक -ओबामा रहे .२८%ने डोनाल्ड त्रुम्प को मनपसंद बोस का दर्जा दिया .फेस बुक के मुखिया मार्क ज़ुच्केर्बेर्ग कामकाजियों की आखिरी पसंद रहे ।
केवल ९%ने इनके नाम पर अपनी मोहर लगाईं .अमरीकन आइडोल जाज़ साइमन कोवेल तथा पूर्व बी पी होंचो टोनी हेवार्ड भी आखिरी पसंद रहे ।
सर्वे से यह भी पता चला मंदी की मार बोस और कर्मियों को नजदीक ला रही है .एक अपनापन और दोस्ताना पनप रहा है लेकिन यह यौन -आकर्षण से जुदा है ।
लेकिन मोह भंग में भी विशेष समय लोग जाया नहीं कर रहे हैं .६ में से एक कर्मी सोसल नेट वर्किंग साईट पर अपने प्रबंधक से इंटरएक्ट ज़रूर कर रहा है लेकिन इनमे से एक तिहाई का जल्दी ही मोह भंग हो जाता है आह निकलती है, बेहतर होता इनसे गुफ्तगू ही न की होती .

कोई टिप्पणी नहीं: