योरोप ,एशिया जीनोम्स मेप्ड (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर २९ ,२०१० )।
अमरीकी रिसर्चरों ने पहली मर्तबा एक ऐसी तकनीकी विकसित कर ली है जिससे योरोप ,एशिया और अफ़्रीकी महाद्वीप के लोगों की पूरी जींस सिक्युवेंसिंग (आनुवंशिक -क्रम) तथा जीवन -इकाइयों के पूरे खाके का तुलनात्मक अध्ययन किया जा सकता है .इस एवज इन महाद्वीपों के १७९लोगों के जीनोम्स की अति -शक्ति -शाली तेज़ी से काम करने वाले कम्प्यूटरों की मदद से न सिर्फ पड़ताल की गई ,गहन विश्लेसन से आवर्ती डी एन ए क्रम (रेप्तितिव डी एन ए सिक्युवेंसिज़ )का भी पता लगाया गया .इससे इन महाद्वीप के रहने वालों में आनुवंशिक विविधता (जेनेटिक -वेरिएशंस )का भी पता चलसकता है .बहुत काम का सिद्ध हो सकता है यह अन्वेषण ।
अति -सूक्ष्म जीन -वैविध्य मानव -जाति की बहु -रंगी विविधता की पड़ताल का मौक़ा दे सकता है .मानवीय विकास और दिमाग के उत्तरोत्तर विकास की खबर भी ले सकता है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें