फोरगेट प्लास्टिक सर्जरी ,इंस्टेंट आई -लिफ्ट टू रेस्टोर यूथफुल लुक (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर २७ ,२०१० )
क्या है इंस्टेंट आई -लिफ्ट ?
यह एक अढ़ेसिव (गोंद की तरह चिपकने ,चस्पा हो सकने वाली ) स्ट्रिप है .जिसे आई सीक्रेट्स कम्पनी की एक टीम ने तैयार किया है .यह पलकों के ऊपर चढ़ती अतिरिक्त चमड़ी को उदासीन बनाकर आँख को एक बार फिर से जवान बना देती है ।
एक महीने का खर्चा है इस स्ट्रिप का मात्र ३० पोंड ।
दी आई सिक्रेट स्ट्रिप वर्क्स बाई जेंटली पुशिंग दी आई -लिड एंड हुड ऑफ़ एक्सेस स्किन एबव दी आई टू दी बेक ऑफ़ दी आई सोकिट ,दस गिविंग दी आई दी एपियीरियेंस ऑफ़ फुल्ली ओपन एंड सपोर्तिद .बारह घंटे तक आँख की यही रंगत (नूर )बरकरार रखती है यह स्ट्रिप .
जो लोग थके मांदे दिखतें हैं या पलकों के ऊपर उग आई अतिरिक्त त्वचा (स्किन )से आजिज़ आ चुकें हैं ,यह स्ट्रिप अतिरिक्त खाल को न्युत्रेलाइज़ कर देती है .बराबर कर देती है ,उदासीन बना देती है ,और आँख एक बार फिर अपनी कुदरती यूथफुल लुक इख्तियार कर लेती है ।
स्तेमाल के बाद इसे आई मेक अप रिमूवर से आसानी से उतारा जा सकता है ।
व्हेन पोज़ीशंड करेक्त्ली ,इट एड्स सपोर्ट टू दी ड्रुपिंग आई -लिड -स्किन ,एंड रिवील्स मोर ऑफ़ दी आई लिड ।
अंकों को कहा जाता है :विंडो टू दी सोल .दिल की जुबां भी कहा गया है आँखों को .आँखें ही तो दीवाना बना देतीं हैं आदमी को .
शनिवार, 30 अक्टूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें