रविवार, 10 अक्तूबर 2010

कैसे आया मुहावरा "क्रोसिंग दी रुबिकोन"चलन में ?

रुबिकोन पुराना धुराना एक नाम है नोर्थ ईस्ट इटली की एक जलधारा का .यह एड्रियाटिक सी में जाकर विलुप्त हो जाती है .(रिमिनी के उत्तर में ).इस स्ट्रीम की लम्बाई जिसे अब रुबिकोने कहा जाता है २४ किलोमीटर है ।
कहतें हैं जूलिअस सीज़र अपनी सेना के साथ जोर -जबरी गैर -कानूनी तरीके से इसका अतिक्रमण कर गया था .इटली और गोअल की सीमाओं की हदबंदी करती है यह जलधारा .जो अक्सर अपना मार्ग बदल लेती है .एक बार आगे बढ़ गए तो आगे बढ़ते रहने में ही भलाई है .लौट के आना मुश्किल .लौट के आने का मतलब मार्ग च्युत हो जाना .भटक जाना .बस सिविल वार को फिर टाला नहीं जा सका था ।
जब एक बार कोई फैसला ले लिया सोच समझकर तो ले लिया .फिर उसे अंजाम तक ले जाना ही भला .वरना जग हंसाई अलग .पहले वाली स्तिथि पे लौटना ना -मुमकिन ।अब आप इतना आगे निकल आये ,लौटना ज्यादा श्रम साध्य होने के अलावा ,जोखिम वाला ,नुकसानी वाला ही सिद्ध होगा .बस यहीं से मुहावरा चल निकला "क्रोसिंग दा रुबिकोन "
दी रुबिकोन ,दी पॉइंट एट व्हिच ए डिसीज़न हेज़ बीन टेकिन व्हिच कैन नो लोंगर बी चेंज्ड .टुडे वी क्रोस दी रुबिकोन .देअर इज नो गोइंग बेक .रुबिकोन इज ए पॉइंट एट व्हिच एनी एक्शन टेकिन कमिट्स दी पर्सन टेकिंग इट टू ए फर्दर पत्तिक्युलर कोर्स ऑफ़ एक्शन देत कैन नोट बी एवोहिदिद।
दी इडियम इज आल्सो यूज्ड व्हेन दी डिस्टेंस आर एफर्ट रिक्वायर्ड टू गेट बेक इज ग्रेटर दें दी रिमेंदर ऑफ़ दी जर्नी एज यत अंदरटेकिन .
हम आपको बत्लादें ओपन स्पेस में रुबिकोन को एक शेलो रिवर बतलाया गया है उत्तर पूरबी इटली में .इसकी लम्बाई भी ८० किलोमीटर बतलाई गई है .हमारा स्रोत रहा है :ब्लूम्सबरी माइक्रो -सोफ्ट एनकार्टा कांसा -इस इंग्लिश डिक्सनरी .

कोई टिप्पणी नहीं: