बुधवार, 6 अक्तूबर 2010

हिमालय की निगहबानी करेगा "नासा "

हिमालय क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन का जायजा लेने के लिए अमरीकी अन्तरिक्ष संस्था 'नासा 'के साइंसदान अपने उपग्रहों द्वारा उतारी गई छवियों (इमेजरी )का सहारा लेंगें .इस एवज काठमांडू में एक नै -प्रणाली लांच (स्थापित )की गई है ।
माहिरों के अनुसार हिमालय क्षेत्र के तमाम हिम नद(ग्लेशियर्स ) पिघल रहें हैं .इससे पहले बाढ़ और उसके बाद सूखे के आवर्तन का ख़तरा बढ़ गया है .लेकिन इस विस्तृत क्षेत्र के जलवायु तंत्र में परिवर्तन का किसी को भी थोड़ा सा भी इल्म नहीं है ।
वेब आधारित अभिनव एस ई आर वी आई आर "यानी सर्विर नाम की यह प्रणाली अब साइंसदानों को हिमालय क्षेत्र की उपग्रह आधारित इमेज़िज़ मुहैया करवाएगी .उम्मीद की जा सकती है अब बाढ़ और सूखे की समय रहते चेतावनी दी जा सकेगी .

कोई टिप्पणी नहीं: