कोंट्रा -सेप्टिवजेल टू टेक ओवर पिल :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर २७ ,२०१० )।
ओरल कोंट्रा -सेप्टिवपिल खाने से कई महिलाएं अवांछित पार्श्व -प्रभावों के भय से छिटकती रहीं हैं .उन्हीं के लिए अब तैयार किया गया है एक कोंट्रा -सेप्टिव जेल जिसे स्तेमाल के बाद आसानी से पौछा -साफ़ किया जा सकता है .ट्रायल्स के दौरान अब तक इसके कोई पार्श्व -प्रभाव भी सामने नहीं आये हैं ।(ज़ाहिर है जांघ की दराज़ यानी योनी के अन्दर ही इसे चुपड़ना है .).
यहाँ भी खेल सारा हारमोनों की एक सुनिश्चित मात्रा (हारमोंस डोज़ )का है .जो आसानी से त्वचा (चमड़ी )ज़ज्ब कर लेती है ।
न्यू -योर्क,स पोप्युलेशन कोंसिल रिसर्च सेंटर ने इस जेल के ट्रायल्स संपन्न किये हैं .इसे ९९ %कामयाब पाया गया है .
बुधवार, 27 अक्टूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें