क्या है ह्य्रेक्स ?
हयरेक्स 'ऑर्डर 'हीरा -की -डा '/हईरा -कोइदा, समूह से ताल्लुक रखने वाला एक स्तनपाई जीव है .समान गुण -धर्मा(करेक्टर -स्टिक्स वाले ) पशुओं को एक 'ऑर्डर 'या ग्रुप में रखा जाता है .ऑर्डर 'क्लास 'से छोटा तथा परिवार यानी फेमिली से बड़ा होता है ।
झुण्ड बनाकर रहने वाला यह पादप -भक्षी प्राणि (स्तनपाई ) देखने में खरगोश सरीखा छोटे -छोटे कर्ण (कान )लिए होता है .इसके पैर के नाखून खुर सरीखे होतें हैं ।
प्रोकावीदाए परिवार का यह स्तनपाई मेडीट्रे -नियन,दक्षिण -पश्चिम एशिया में पाया जाता है ।इसकी
कई प्रजातियाँ अफ्रीका में भी पाई जाती हैं .
एक दम से अजीबो -गरीब हैं यह लघुतर -स्तन -पाई .इनमे आरंभिक स्तन -पाई उद्भव और विकास की कुछ विलक्षण -ताएँ मौजूद हैं .ऐसा प्रतीत होता है यह स्तन -पाई -वर्ग की एक अलग कड़ी के रूप में विकसित हुए जो कभी आकार में दीर्घकाय थे ।
पहली नजर में बावजूद इस तथ्य के कि ह्य्रेक्स कृन्तक सदृश्य लगतें हैं इनका सम्बन्ध गज -परिवार और मनातीज़ से ज्यादा प्रतीत होता है ।अन्गुलेट्स से लगतें हैं ये .(खुर वाले प्राणि अन्गुलेट्स कहातें हैं .).
मनातीज़ क्या हैं ?
मनाटी इज ए लार्ज प्लांट ईटिंग एनीमल (मेमल )विद फ्रंट फ्लिपर्स एंड ब्रोड फ्लेतिंद टेल.
रविवार, 31 अक्टूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें