रविवार, 24 अक्टूबर 2010

ये आई- कू मर्द कौन हैं ?

हू आर आई -कू मेन ?
आजकल जापानी मर्द बीवी की डिलीवरी होने पर मेटरनिटी लीव ले रहें हैं ताकि नवजात शिशु की बेहतर तरीके से देखभाल की जा सके .इन्हें ही "हाई -कू मेन "कहा जा रहा है ।
जापानी भाषा का एक शब्द है इकु -जी (आई के यु -जे आई ).इसका अर्थ है बच्चा का पालन पोषण करना .देख भाल परवरिश ,संभाल रखना करना .इसी से व्युत्पन्न हुआ है "आई -कू "जापान में अब खासी संख्या में पुरुष बच्चों की परवरिश का जिम्मा आगे बढ़कर लेरहें हैं .नवजातों की चौबीसों घंटा चौकसी उन्हें भा लुभा रही है .घरेलू काम काज की ओरउन्मुख हो रहा है जापानी मर्द .इस कदम को सरकारी संरक्षण भी मिल रहा है प्रोत्साहन भी ,ताकि घर -बाहर के काज में एक बेहतर संतुलन और तालमेल बना रहे .इससे जापान की गिरती आबादी का गिरना तो रुकेगा ही .आबादी बढ़ेगी भी कालान्तर में .इससे पहले जापानी मर्द बेहद व्यवसाय -सचेत (करीयर कोंशस )रहा आया है .अब यह रिवाज़ बदल रहा है .रोल बदल रहें हैं औरत मर्द के ?

कोई टिप्पणी नहीं: