गुरुवार, 14 अक्तूबर 2010

स्टेम सेल ट्रीटमेंट शुरू हुआ .....

फस्ट ट्रा -यल ऑफ़ एम्ब्रियोनिक स्टेम सेल ट्रीटमेंट स्टार्ट्स(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर १२ ,२०१० ,पृष्ठ ,१९ ,न्यू -देल्ही ,संस्करण )।

अमरीकी चिकित्सकों ने स्टेम सेल ट्रीटमेंट दुनिया के पहले मरीज़ को मुहैया करवाया है .हालाकि इसका खुलासा और इलाज़ का ब्योरा अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है .लेकिन यह पहल की है "जेरों कोर्पोरेशन "ने जिसने इस चिकित्सा हेतु अमरीकी खाद्य एवं दवा संस्था से लाइसेंस भी हासिल कर लिया है ।

पहले मरीज़ का पंजीकरण शेफेर्द सेन्टर ने किया था जो ऐसे सात केन्द्रों में से एक है जो स्टेम सेल थिय्रेपी के लिए मरीजों का पंजीकरण करता है ।

न्यू -स्पाइनल कोर्ड इंजरी के इलाज़ के लिए आगे आया है पहला मरीज़ .शेफेर्द सेन्टर ,एटलांटा ,जोर्जिया में एक १३२ बिस्तर वाला "स्पाइनल कोर्ड एंड ब्रेन इंजरी रिहेबिलिटेशन हॉस्पिटल एवं क्लिनिकल रिसर्च सेंटर है ।

यह आम जन के लिए कलम कोशा इलाज़ मुहैया करवाने का पहला मामला है .आप जानतें हैं ,चिकित्सा नीति -शास्त्र सम्बन्धी अनेक सवाल उठे हैं स्टेम सेल थिय्रेपी को लेकर .प्रो -लाइफर्स की एक पूरी लोबी इसकी खिलाफत करती रही है .


कोई टिप्पणी नहीं: