शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2010

मुख मैथुन मर्दों में कैंसर ख़तरा बढाता है .

ओरल सेक्स अप्स कैंसर रिस्क इन मेन(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर २२ ,२०१० ,पृष्ठ २३ ,नै दिल्ली संस्करण )।
ह्यूमेन पेपिलोमा वायरस औरतों में गर्भाशय -ग्रीवा (गर्भाशय -गर्दन ,सर्विक्स ) कैंसर की वजह बनता है .इधर यही एच पी वी योरोपीय मर्दों में हेड और नेक कैंसरों की वजह बन रहा है .वजह योनी -चूषण बन रहा है (औरतें भी मर्दों की तरह मुख -मैथुनी होतीं हैं ,शुक्रिया कीजिये ब्लू फिल्म्स का )।
ओरल सेक्स के अलावा उम्र से पहले सेक्स्युँली एक्टिव होना ,किशोर -सेक्स ,एक से ज्यादा यौन -संगियों का साथ ,मुख मैथुन "ओरो -फेरिन्जीयल स्क्वामस सेल कैंसर्स (कंठ ,टोंसिल्स ,बेस -ऑफ़ दी टंग,नर्म तालू ) को बढ़ावा दे रहा है .हेड और नेक कैंसर की गिरिफ्त में ८५ % मर्द और १५ % औरतें आ रहीं हैं .उक्त निष्कर्ष जार्ज -टाउन विश्विद्यालय के रिसर्चरों ने निकाले हैं ।
ओरो -फेरिन्जियल :इट इज दी पार्ट ऑफ़ दी थ्रोट देत इज लोकेटिड बिलो दी सोफ्ट पालितeनद अबव दी लेरिंक्स .

कोई टिप्पणी नहीं: