डाउन विद डेंग -यु ,गेट दी फेक्ट्स राईट ,रिकग्नाइज़ दी सिम्पटम्स ,डूदी नीडफुल (प्रिवेंशन ,सितम्बर ,२०१० ,पृष्ठ २४ )।
डेंग -यु मच्छर ब्रेकफास्ट और लंच के वक्त हाथों की कुहनी और पैरों के घुटनों के नीचे काटता है .यह साफ़ ताज़े पानी में आपके घर में और आपके घर के गिर्द पनपता है .कूलर ,गमले ,बर्ड -बाथ्स इसके पसंदीदा ठिकाने हैं ।
अब तक इसकी चार स्ट्रेन की शिनाख्त हो चुकी है .लेकिन बेशक एक प्रजाति आदमी को एक ही बार संक्रमित करती है .उसके बाद उसे रोग -प्रति -रक्षण प्राप्त हो जाता है .इम्युनिटी आ जाती है उसमे .लेकिन दूसरी ,तीसरी और चौथी बार बाकी बची स्त्रैनें ज्यादा खतरनाक धावा बोलतीं हैं .उग्रता बढ़ जाती है इस रोग की .कुल मिलाकर जीवन में चार बार हो सकता है यह रोग ।
लक्षणों में माइल्ड से लेकर एक दम से अशक्त बना देने वाला तेज़ ज्वर ,तेज़ सिर दर्द ,बदन दर्द ,पेट दर्द और ददोरे (रेशिज़ )आम हैं ।
बेहद ज़रूरी है रोग की शिनाख्त के लिए डॉ के पास जाना .बस एक रक्त परिक्षण .पोजिटिव आने का मतलब ब्लड प्लेटलेट्स का नोर्मल रेंज से कम रह जाना सीरम ग्लुतामिक -पाई -रूविक -ट्रांस -मिनेज़ (एस जी पी टी )और सीरम -ग्लू -टामिक -ओग्ज़ेलो -एसिटिक -ट्रांस -मिनेज़ (एस जी ओ टी ) का ज्यादा हो जाना है ।
आपको बेहद की तरल खुराक ,खासकर पानी ,और आराम की ज़रुरत पड़ेगी ।
बचाव में ही बचाव है .बेहतर हो ,आप पूरी बाजू के कपडे पहने .पूरे कपडे पहने .कहीं से भी नंगे उघाड़े ना रहें .मच्छर भगाने वाले उपाय आजमायें .
शुक्रवार, 3 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें