किसी शब्द समूह के शब्दों के पहले अक्षरों से बना छोटा शब्द यानी अद्याक्षर (एकर्निम )कहलाता है .जैसे ए आई डी एस यानी" एड्स "इज एन एकर्निम फॉर" एक्वायर्ड इम्म्युन दिफिशियेंसी सिंड्रोम "।
यहाँ संक्षिप रूप है नीट (एन ई ई टी )जिसका विस्तार होगा "नोट इन एम्प्लोय -मेंट ,एज्युकेसन ऑर ट्रेनिंग ".इस स्थिति से सभी किशोर किशोरी और वयस्क (बालिग़ )गुज़रतें हैं जब उनके व्यावसायिक तौर पर यानी पैसा धेला कमाने का कोई ज़रिया नहीं होता है .सरकारी आंकड़ों में यह बे -रोज़गार कहलातें हैं .भारत में इनकी बड़ी फौज मौजूद है ।विदेशों में इन्हें बे-रोजगारी भत्ता मिलता है ,भारत में ठेंगा .बहु- मुखी प्रतिभा के धनी होतें हैं यह लोग इनसे कुछ भी करवा लो .राजनितिक ऐसे लोगों को ही पालते हैं .
फिलवक्त हमारा मंतव्य इस ब्रितानी टर्म"नीट " (शब्दावली )के प्रयोग से वाकिफ करवाना है जिसका सम्बन्ध एक ऐसे व्यक्ति से वहां जोड़ा जाता है जिसके पास करने को कैसा भी कोई भी काम नहीं है ,अकादमिक या गैर -अकादमिक किस्म का,कैसा भी .वह कहीं प्रशिक्षण- रत भी नहीं है ।
अलबत्ता अलग अलग देशों में "नीट "के अंतर गत आने वाले लोगों की उम्र जुदा होगी .
रविवार, 19 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
बढ़िया जानकारी..धन्यवाद|
ब्रह्माण्ड
Shukriyaa Rana Sahib .
veerubhai .
एक टिप्पणी भेजें