सोमवार, 13 सितंबर 2010

क्या है टाइम कैप्स्यूल ?

सूचनाओं ,इतर सामिग्री ,किसी की वंशावली का गुप्त भण्डार होता है "टाइम कैप्स्यूल "जिसे किसी भवन के तहखाने ,किसी गहरी बुनियाद में दफन कर दिया जाता है ,ताकि सनद रहे .आने वाली संतानों से संपर्क साधने के लिए ऐसा किया जाता है .इसमें पुरातात्विक महत्व की धरोहर ,प्राचीन इतिहास और संस्कृति ,मानव शाश्त्र सम्बन्धी सामिग्री भी हो सकती है ,किसी राजनितिक रूप से ताकतवर परिवार का यशो -गान भी ।

१९३९ से टाइम कैप्स्यूल शब्द समुच्चय चलन में है .दो तरह के होतें हैं टाइम कैप्स्यूल :
(१)बा -मकसद (साभिप्राय ,सौद्देश्य )यानी इरादतन आने वाली संतानों के लिए संजो कर रखने वाली सामिग्री जिसे किसी ख़ास स्थान पर ही दफन किया जाता है ,।ताकि भविष्य में किसी ख़ास तिथि पर इसे हासिल भी किया जासके .
(२)गैर -इरादतन (अन -इन -टेंश्नल ):इसका मकसद पुरातात्विक महत्त्व लिए होता है .

कोई टिप्पणी नहीं: