ए ५ मिनिट स्केन कैन टेल योर चाइल्ड्स ब्रैन मेच्यु -ओरिटी(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,सितम्बर ११ ,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
साइंसदानों ने ब्रैन स्केन की एक ऐसी नायाब टेक्नीक ईजाद की है जो समय रहतें आपके बच्चे के दिमाग को पढ़ समझकर समय रहते ऑटिज्म (आत्म -विमोह )और अटेंशन डेफि -शीट जैसे मनो -विकारों के बारे में आगाह कर देगी .दिमागी परिपक्वता का पूरा जायजा लेगी यह दिमागी स्केन से ताल्लुक रखने वालीअभिनव प्रोद्योगिकी ।
ब्रैन का विकास सामान्य तरीके से हो रहा है या नहीं इसका पूर्वाभास हो सकेगा ।ऑटिज्म या फिर अटेंशन डेफि -शीट से ग्रस्त बच्चों के दिमाग में सामान्य बच्चों के दिमाग से क्या फर्क रह जाता है इसे बाखूबी बतला देगी यह स्केनिंग प्रोद्योगिकी .
५ मिनिट लेगी यह स्केनिंग टेक्नीक .(इट इन्वोल्व्स मेथेमेटिकल सिफ्टिंग थ्रू मेग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग डाटा टू फॉर्म ए पिक्चर नॉट जस्ट ऑफ़ दी ब्रैन्स स्ट्रक्चर ,बट दी वे इट्स वेरियस रीजन्स वर्क टुगेदर ।).
वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ मेडिसन ,सैंट लुइ के साइंसदानों ने इस प्रोद्योगिकी का विकास किया है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें