सोमवार, 13 सितंबर 2010

अवसाद से राहत के लिए ताज़ा हवा ,खेतखालिहान की देख भाल

फ्रेश एयर ,फ़ार्म वर्क टू बीट डिप्रेशन (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,सितम्बर १३ ,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
ब्रितानी डॉक्टर इन दिनों अवसाद के इलाज़ के लिए ताज़ा हवा और फ़ार्म वर्क (खेत खलिहान पर काम करना )तजवीज़ कर रहें हैं ,प्रिस्क्राइब कर रहें हैं .सुफ्फोल्क में चलाई गई एक योजना अवसाद ग्रस्त लोगों को घर से बाहर निकल कर काम करने के लिए प्रेरित कर रही है .इस स्कीम का नाम रखा गया है "केयर फ़ार्म "इसके तहतमनो -रोगों(विकारों ) से ग्रस्त लोगों को थिरा -पेटिक हेल्प (चिकित्सीय मदद ) मुहैया करवाई जा रही है ।
पूर्व में चिकित्सक यह कार्यक्रम कामयाबी के साथ नोर्वे और होलैंड में भी चला चुके हैं .ये लोग मरीजों को क्लिनिक केयर फ़ार्म "टफ्ट्स मोंक "में लगातार चिकित्सा के लिए भेज रहें हैं .नतीजे उन लोगों से बेहतर निकल रहें हैं जो घर बैठे बैठे ही दवा दारु करवा रहें हैं .आखिर खेत खलिहान की अपनी ताजगी है जो दवा के संग रामबाण सिद्ध हो रही है .यही कहना है फ़ार्म के मालिक "दोएके दोब्मा" का .

कोई टिप्पणी नहीं: