सोमवार, 13 सितंबर 2010

ए वन आवर ब्रेस्ट जॉब फॉर बिजी वर्किंग वोमेन (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई सितम्बर १३ ,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
अंज़ा स्मिथ यूनाई -टिड किंडम की ऐसी पहलीकामकाजी महिला बन गईं हैंजो , ४००० पौंड्स खर्च करके दफ्तर के काम से एक घंटा निकाल कर बाकायदा अपने बेडौल स्तनों की कामयाब कोस्मेटिक सर्जरी करवा करदोबारा अपने काम पर भी घंटा ढेढ़ घंटा भर बादही लौट आईं .आप पेशे से एक डेंटल नर्स हैं .मोर्निंग ब्रेक में आप "बूब -जॉब" के लिए निकली और पुनः पोस्ट लंच अपने काम पर भी लौट आईं . अमरीकी इसे लंच आवर सर्जरी कह रहें हैं .आखिर कामकाजी महिलायें घर दफ्तर में खटती अपनी खुद की संभाल के लिए लुक्स और फिगर दुरुस्त करने के लिए समय ही कहाँ निकाल पा रहीं थीं .कुल ढेढ़ घंटा चला अंज़ा का ओपरेशन .रुबेर्टी वोर्सस्तेर्शिरे की रहने वाली अनजा कहतीं हैं ,सब कुछ बहुत बेहतर रहा बस थोड़ी सी तकलीफ सहने काबिल और उसके बाद सब कुछ शानदार .कोई बड़ी मुसीबत गले नहीं पड़ी ।
"निशिकावा" स क्लिनिक यु के में फिलवक्त काम करने वाली ऐसी दस क्लीनिकों में से एक है .ये तमाम क्लिनिकें तुरता, कुइक- फिक्स ऑपरेशंस मुहैया करवा रहीं हैं ,फाके लिफ्ट्स से लेकर ,tummy tucks ,नोस जोब्स ,बूब जोब्स sabhi घंटा ढेढ़ के शल्य के बाद सम्पान्न कर लेतीं हैं ये क्लिनिकें .

कोई टिप्पणी नहीं: