चाईनाज़"लोंजेविती सिटी "हेज़ २५५ सेंटे -नरई -अंस (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया .मुंबई ,सितम्बर १७ ,२०१० ,पृष्ठ १९ )। रुगाओ (चीन का एक शहर )के सिटिज़ सिविल अफेयर्स ब्युओरो द्वारा ज़ारी आंकड़ों के मुताबिक़ शहर में २५५ लोग सौसाला है .दस लाख ४५ हजार आबादी वाले इस शहर में अलावा इसके ४०,०० से ज्यादा लोग नब्बे के ऊपर (नोना -जनेरियंस )हैं तथा ४०,००० अस्सी साल की उम्र के पार जा चुके हैं .ओक्टो -जनेरियन हैं .इस शहर के रहवासियों की औसत उम्र ७५.५९ बरस है जो आम चीनी की औसत उम्र से ४.५९ तथा विश्व -औसत से ९.५९ बरस ज्यादा है ।
और यह कोई अजूबा नहीं है .एक संतुलित जीवन शैली का सहज प्रतिफल है .क्योंकि यहाँ के लोग संतुलित स्वास्थाय्कर खुराख के अलावा पूरी और भरपूर नींद (७-९ घंटा )लेतें हैं .और इससे भी बड़ी बात यह है माहौल सबके अनुकूल है ।
रुगाओ पूरबी चीन के जिंग्सू प्रांत का एक नगर है .
शुक्रवार, 17 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें