सोमवार, 27 सितंबर 2010

इंग्लैड के रेस्तरां में खाने की सामिग्री की सूची में केलोरीज़ का उल्लेख ज़रूरी

मेंशन केलोरीज़ ऑन मेंयुज़ ,रेस्टोरेंट्स इन ब्रिटेन (यु के )टोल्ड (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,सितम्बर २७ ,२०१० ,पृष्ठ २१)।
ब्रितानी रेस्तरां के लिए यह लाजिम कर दिया गया है वह खाद्य पदार्थं सूची का केलोरीज़ मान बतलाएं .इसकी एक समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है ताकि लोग बाग़ जान सके जो कुछ वह खाना चाहतें हैं वह कितना स्वास्थाय्कर है ?
अस्वास्थ्य कर खाद्य से निपटने के लिए यह पहला कदम है .आखिर उपभोक्ता का भी कोई खाद्य अधिकार है .उसका हक़ है वह जाने आखिर वह खा क्या रहा है ?स्वास्थ्य कर या भ्रष्ट भोजन ?

2 टिप्‍पणियां:

शरद कोकास ने कहा…

हाहाहा.... हमारे यहाँ ऐसा कब होगा ?

virendra sharma ने कहा…

sharadji der saver hogaa zaroor .ham vo badnaseeb mulk hain jo ek saath kuposhan aur obesiti ki zd me aa chuken hain .thanks to our corrupt food habits .
veerubhai .