व्हाई इज दी इंटर नेशनल डेट -लाइन ड्रोन इन ए ज़िग्जेग मैनर ?
आई डी एल (दी इन्टर -नेशनल डेट -लाइन):यह रेखा प्रशांत महासागर(पेसिफिक ओशन ) से होकर गुज़रती है .अक्षांश और देशांतर रेखा की तरह अंतर -राष्ट्रीय -तिथि रेखा भी एक काल्पनिक रेखा है .इस रेखा के दोनों ओर इस या उस ओर किसी यात्री के जाने पर एक दिन का अंतर आजाता है .२४ घंटे का समयान्तर हो जाता है .इस लाइन के पार जाते ही तिथि बदल जाती है ।
किसी भी संभ्रम से बचने के लिए ही यह रेखा वहां वहां से ही जाती गुज़रती है जहां जहां समुन्दर है ज़मीन यानी लैंड (स्थल नहीं )नहीं है .इसके आड़े तिरछे (कर्व-नुमा )रह जाने की यही वजह है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें