कैंसर के इलाज़ को बेहद असर कारी बनाने वाली एक रन -नीति के तहत अब साइंसदान एक जीवन -इकाई को निशाने पे लेने वाली दवा तैयार कर लेने का दावा कर रहें हैं ।
समझा जाता हैजीन को टार्गेट करने वालीयह दवा बहुत ही खतरनाक किस्म के चमड़ी कैंसर के फैलाव को ब्रेक ल्गादेती है ,श्रिंक कर देती है .ट्रायल्स के दौरान शानदार नतीजे मिले हैं इस दवा के .यह कैंसर के खिलाफऐसी पहली रन -नीति जिसने ह्यूमेन डी एन ए की पूरी डी -कोडिंगपूरी जानकारी को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से काम में लिया है .
पी एल एक्स ४०३२ नाम कीइस दवा नेट्रायल अध्ययन में शामिल ३२ पुरुषों-महिलाओं में से २४ के ट्यूमर के आकार को ,साइज़ को प्रभावी तरीके से कम किया .दो मामलों में ट्यूमर पूरी तरह श्रिंक कर गया ।
सभी सब्जेक्ट्स को लेट स्टेज मलिग्नेंट मेला -नोमा था (चमड़ी का ट्यूमर )था .कैंसर शरीरचमड़ी में जगह जगह में फ़ैल चुका था .
मेला -नोमा इज ए मलिग्नेंट ट्यूमर मोस्ट ओफ्तिन ऑन दी स्किन ,देत कन -टेंस डार्क पिगमेंट एंड डिव -लप्स फ्रॉम ए मेला -निन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें