नोज़ ड्रोप्स देट कुड ट्रीट ब्रेन कैंसर (दी टाइम्स ऑफ़ इंडियापब्लिकेशन ,मुंबईमिरर ,सितम्बर २४ ,२०१० ,पृष्ठ२८ .,साइंस -टेक )।
साइंसदानों ने एक ऐसी नोज़ ड्रोप्स तैयार कर आज़माइश कर लेने की बात कही है जो दिमागी कैंसर के इलाज़ मेभी कारगर सिद्ध होंगी ।
मिथो -ट्रेक्सेट की यह नै और सुधरी हुई किस्म कैंसर के खिलाफ भी प्रभावी रहने का वायदा प्रस्तुत करती है .जहां परम्परागतकैंसर रोधी दवाएं ब्लड ब्रेन ब्रेरीयर की वजह से दिमाग तक मुश्किल से ही पहुँच पाती हैं वहीँ नेज़ल ड्रोप्स इसका अतिक्रमण कर दिमाग तक पहुँच जाने में सक्षम प्रतीत हुईं हैं .हम जानतें हैं दिमाग को कोशाओं की परतों का बना एक कवच घेरे रहता है यही ब्लड ब्रेन बेरियर है .,जो खून से दिमाग तक दवाओं के दाखिल होने में दिक्कत पेश करता है ।
तोमोटाका शिन्गाकी ने जब इन नेज़ल ड्रोप्स कोदिमागी कैंसर से ग्रस्त चूहों पर आजमाया ,पता चला ट्यूमर का वजन कम हो गया .वह भी थोड़ा बहुत नहीं एक तिहाई बाई वेट ।
यह रण -नीति जिसमे नोज़ -ब्रेन -अंतरण (नोज़ ब्रेन डायरेक्ट ट्रांसपोर्ट )को सीधे सीधे आजमाया जाएगा एक नै चिकित्सा प्रणाली (न्यू थियेअरा -पेटिक - सिस्टम )की बुनियाद बन सकती है .केवल ब्रेन -ट्यूमर ही नहीं सेन्ट्रल नर्वस सिस्टम्स दिस -ऑर्डर्स के लिए भी .
दो माह में एक बार प्रकाशित जर्नल "मोली =क्युलर -फार्मा -सिस्ट्स "में इस अध्ययन की रिपोर्ट प्रक्स्षित हुई है ।
ब्लड ब्रेन बेरियर ?
दी मिकेनिज्म देट कंट्रोल्स दी पैसेज ऑफ़ मोली -क्युल्स फ्रॉम दी ब्लड इनटू दी सेरिब्रो -स्पाइनल फ्लुइड एंड दी टिस्यू स्पेसीज सराउंडिंग दी सेल्स ऑफ़ दी ब्रेन इस ब्लड ब्रेन बेरियर .दी इंडो -थेलीयल सेल्स लाइनिंग दी वाल्स ऑफ़ दी ब्रेन केपिलारीज़ आर मोर टाईट -ली जोइंड टुगेदर अट देयर एजिज़ देन डोज़ लाइनिंग केपिलारीज़ सप्लाइन्ग अदर पार्ट्स ऑफ़ दी बॉडी .दिस अलाओज़ दी पैसेज ऑफ़ सोल्युसंस एंड फैट सोल्युबिल कंपाउंड्स बट एकस्क्ल्युड्स पार्तिकिल्स एंड लार्ज मोली -क्युल्स .दी इम्पोर्टेंस ऑफ़ दी ब्लड ब्रेन बेरियर इज देट इट प्रो -टेक्ट्स दी ब्रेन फ्रॉम दी इफेक्ट ऑफ़ मैनी सब्स्टेंसिज़ हार्मफुल टू इट .दी दिस -एड्वाटेज़ इज देट मैनी यूजफुल ड्रग्स पास ओनली इन स्माल अमाउन्ट्स इनटू दी ब्रेन एंड मच लार्जर डोज़इज हेव टू बी गिविन देन नोर्मल .ब्रेन कैंसर इस रिले -टिवली इन -सेंसिटिव टू किमो -थिय्रेपी ,ड्रग्स लाइक डायजेपाम ,एल्कोहल एंड फैट सोल्युबिल जनरल एनस -थेतिक्स पास रेडिली एंड कुइक्ली टू दी ब्रेन सेल्स .
शुक्रवार, 24 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें