शुक्रवार, 3 सितंबर 2010

ज़रूरी है स्टे -टीन्स का विवेक पूर्ण स्तेमाल

यूज़ स्टे -टीन्स ज्यू -डि -शिय्स -ली (प्रिवेंशन ,सितम्बर २०१० ,पृष्ठ २६ )
क्या स्टे -टीन्स के स्तेमाल से लीवर फेलियोर तथा पेशीय नुकसानी उठानी पडती है ?
कुछ ख़ास ,ठीक से परिभाषित ,समझली गई स्थितियों के लिए ही स्टे -टीन्स का स्तेमाल तय किया गया था .अविवेक पूर्ण स्तेमाल कई गुल खिला सकता है .यकृत और मसल ही नहीं और भी कई अंग इसके अवांछित पार्श्व प्रभाव की चपेट में आ सकतें हैं ।
उन मरीजों में भी जिनका लिपिड प्रोफाइल स्तर ज्यादा दर्ज़ किया गया है ,डाईट -री थिरेपी तथा ६ हफ्ता व्यायाम पूरा करने के बाद नतीजे ना मिलने पर ही स्टे -टीन्स को आजमाया जाना चाहिए .प्राथमिकता के स्तर पर नहीं ।
सबसे ज्यादा ज़रूरी है मोटापे से ग्रस्त लोगों के लिए अपना वजन कम करना भले ही स्टे -टीन्स चल रहीं हों ,साथ में डाईट थिरेपी भी चलती रहनी चाहियें .स्टे -टीन्स ना कोई बीमा है सेहत का ना कोई जादू .
स्टे -टीन्स के स्तेमाल से पहले ज़रूरी है हाई -लिपिड लेविल्स के सेकेंडरी कारणों यथा बे -काबू डायबिटीज़ को काबू में रखा जाए .हाई -पो -थाय -रोइदिज़्म,एल्कोहल की लत से परहेज़ रखा जाए .इनका उचित प्रबंधन किया जाए .जिन मरीजों में हाई -पर -टेनशन सम्बन्धी पेचीला पन नहीं है उन्हें स्टे -टीन्स की वैसे ही ज़रुरत नहीं है ।
अब पार्श्व प्रभावों को लेतें हैं :।
साउथ एशियाइयों में रोज़ुवा -स्टे -टीन्स रक्त के बेहद उच्च स्तर तक पहुँच जाती है .एक जान लेवा पेशीय विकार "र्हब्दो -मायो -लिसिस "की वजह बनते देखी गई है .साइकलो -स्पोरिन एरिथ्रो -माय्सिंस ,फफूँद नाशी दवाओं के साथ साथ रोजु -वा -स्टे -टीन्स का स्तेमाल इस स्थिति को और भी ज्यादा घातक बना सकता है .विटामिन -बी -३ के साथ भी यही खतरनाक स्थिति बनती है ।
स्टे -टीन्स के स्तेमाल से पहले आपका लीवर कैसे काम कर रहा है इसका जायजा लिया जाना चाहिए .स्तेमाल के दौरान भी बीच बीच में यह परीक्षण होते रहना चाहिए .स्तेमाल के दौरान यदि पेशीय कमजोरी महसूस होती है ,कमजोरी और मसल टेंडर -नेस महसूस होती है ,मन बीमार हो जाता है ,रुग्णता महसूस होती है तब अपने कार्डियो लोजिस्ट को फ़ौरन खबर कीजिये ।
क्या है "र्हब्दो -मायो -लिसिस ?
इट इज दी रेपिड ब्रेक- डाउन ऑफ़ स्केलितल मसल सेल्स विद दी रिलीज़ ऑफ़ मायों-ग्लोबिन एंड अदर पोटेंशियाली टोक्सिक सेल्स कम्पोनेंट्स .ब्लड लेविल्स ऑफ़ क्रिएताइन कईनेज़ आर रेज्ड .इट कैन रिज़ल्ट इन हाई -पर -केलिमिया ,हाई -पो -वोलिमिया ,मायो -ग्लोबी -न्युरिक एक्यूट रीनल फेलियोर .काज़िज़ इनक्लूड मसल ट्रौमा ,मेडिकेसंस(नोतेब्ली स्टे -टीन्स ).आल्सो क्रश- इंजरी ,एल्कोहल एब्यूज कौज़िज़ दिस कंडीशन .

कोई टिप्पणी नहीं: