व्हेन टू गेट इमरजेंसी हेल्प इन केसिज ऑफ़ बाईपोलर दिस -ऑर्डर्स ?
मरीज़ को ये परामर्श बिला शक दिया जा सकता है ,जब भी ऐसा लगे कि वह खुद को या किसी अन्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है , उसे हेल्प लाइन से संपर्क करना चाहिए .अमरीका में लोकल इमरजेंसी नंबर ९११ पर संपर्क करना चाहिए ।
परिवार के सदस्यों का ऐसे में यह दायित्व बनता है उनका प्रेम पात्र खुद को आहतन कर ले इसलिए उसे अकेला न छोड़ा जाए इस मन :स्थिति में भूलकर भी .
उसे या तो खुद अस्पताल ले जाएँ या फिर आपातकालीन सहायता /एम्ब्लेंस आदि बुलाएं यदि वह प्रति -रोध करे .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें