शुक्रवार, 15 अप्रैल 2011

व्हाट आर दी रिस्क फेक्टर्स फॉर "शिजोफ्रेनिया "?

रिस्क फेक्टर्स फॉर शिजोफ्रेनिया :
बेशक सटीक वजह शिजोफ्रेनिया की ज्ञात नहीं है अलबत्ता रिसर्चरों ने कुछ जोखिम रेखांकित किये हैं :
(१)शिजोफ्रेनिया का परिवार में पहले से चला आया वृत्तांत (फेमिली हिस्ट्री ऑफ़ दी डीज़ीज़)।
(२)शिशु के गर्भस्थ रहते माँ का कुछ विषाणु(viruses ) से असरग्रस्त हो जाना ,संक्रमित होना ,कुछ टोकसिंस (विषाक्त पदार्थ )का गर्भस्थ तक पहुंचना तथा उसका गर्भ काल में कुपोषित रह जाना (जी हाँ बच्चे का पोषण गर्भ काल से ही शुरू हो जाता है )।
(३)जीवन की आपाधापी ,दवाबकारी स्थितियां (स्ट्रेस्फुल लाइफ सिच्युएशन ),मुसीबतों से घिरा बचपन ।
(४)older paternal age .(der se praapt pitritv .).
(५)किशोरावस्था में साइको एक्टिव ड्रग्स का चस्का ,यंग एडल्ट -हुड में ड्रग एब्यूज (राहुल महाजन फेक्टर )।
(ज़ारी...).

कोई टिप्पणी नहीं: