कोम्प्लिकेसंस इन डिप्रेशन :
शराब और नशीली दवाओं से जुडी समस्याएँ ,स्मोकिंग की लत आम तौर पर डिप्रेशन के साथ पड़ जाती है खासकर लॉन्ग टर्म डिप्रेशन से जुड़े मामलों में .(दी एंड इफेक्ट ऑफ़ स्मोकिंग एंड एल्कोहल इज आल्सो डिप्रेसिव ).
कायिक स्वास्थ्य भी असर ग्रस्त होता है ,ज़ारी रहने वाली बीमारियाँ असामयिक मृत्यु के जोखिम को भी बढाए रहतीं हैं ।
आत्महत्या का ख़तरा मुह बाए खडा रहता है ,तकरीबन मेजर डिप्रेसिव दिस -ऑर्डर से ग्रस्त रहते १५%लोग आत्हत्या कर लेतें हैं ।
खुद को और, और किसी को आघात पहुंचाने का ख़याल आते ही फौरी मदद चाहिए ,स्युसाइड हॉट लाइन और अन्य सेवायें मदद को आगे आती हैं काल मिलने पर .
सोमवार, 18 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें